Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 10:42 am IST


देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर 24 कोच की ट्रेन चलाने का प्लान, वैज्ञानिकों ने रिपोर्ट की तैयार


देहरादून: देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर 24 कोच की ट्रेन चलाने के लिए वैज्ञानिकों की तरफ से रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. दरअसल, सरकार राजाजी नेशनल पार्क से गुजरने वाली ट्रेन को 18 कोच से बढ़ाकर 24 कोच का करना चाहती है. ऐसे में लूप लाइन की क्षमता को बढ़ाने से जुड़ी रिपोर्ट को तैयार किया गया है. देहरादून से हरिद्वार के बीच राजाजी नेशनल पार्क का करीब 28 किलोमीटर क्षेत्र ऐसा है जो वाइल्डलाइफ से जुड़ा है और यहां से रेलवे ट्रैक गुजरता है.खास बात यह है कि इस रेलवे ट्रैक के कारण राजाजी नेशनल पार्क में मौजूद वाइल्ड लाइफ प्रभावित होता है. कई बार तो हाथी जैसे बड़े वन्यजीव भी इस रेलवे ट्रैक में अपनी जान गंवा चुके हैं. उधर दूसरी तरफ कांसरो रेलवे स्टेशन में मौजूद लूप लाइन के कारण हरिद्वार से आगे देहरादून तक केवल 18 कोच की ही ट्रेन चल पा रही है. जबकि आने वाले 1 से 2 सालों में देश भर में सभी जगह 24 कोच की ट्रेन चलने लगेगी. ऐसे में सरकार भी अब कांसरो रेलवे स्टेशन की लूप लाइन को डेवलप करने पर विचार कर रही है और इसके लिए वैज्ञानिक भी इसका अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं.