हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने अज्ञात पर पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फर्जी अश्लील फोटो अपलोड करने और अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक शख्स ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई. उक्त फेसबुक आईडी से उसके और उसकी पत्नी के फर्जी अश्लील फोटो बनाकर अपलोड किए गए हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने उसमें अश्लील कमेंट भी किए हैं.