कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा में अंतर कलह चरम पर है। लोग कांग्रेस में आने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं। इससे साफ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की बयार आएगी। कहा कि राजनीति में कभी भी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए जाते हैं। वह शहर कांग्रेस के तत्वावधान में झूलाघर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में संबोधित कर रहे थे।