DevBhoomi Insider Desk • Tue, 7 Dec 2021 9:03 am IST
'सारा उत्तराखंड हरदा के संग' अभियान लांच
कांग्रेस भले ही 2022 का चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ने का दावा करे, लेकिन पार्टी के भीतर एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी आगामी चुनाव में बतौर चेहरा देख रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने सोमवार को कुछ युवाओं के अभियान 'सारा उत्तराखंड हरदा के संग' अभियान को लांच किया। हरिद्वार बाइपास स्थित एक होटल में विधायक ममता राकेश, समाजसेवी रेखा बहुगुणा व अद्वितीय मेंदोलिया की मौजूदगी में यह अभियान लांच किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अभियान से जुडऩे के लिए हेल्प लाइन नंबर और वेबसाइट को भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से जनता की विभिन्न समस्याओं की जानकारी व सुझाव मिलेंगे। साथ में आगामी चुनाव में रणनीतिक फैसले लेने में इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभियान की मुख्य थीम उत्तराखंडियत जिंदाबाद रहेगी।