एंटरटेनमेंट डेस्क: लखन का रोल हो या मिस्टर इंडिया का, इन सभी किरदारों को अभिनेता अनिल कपूर ने बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उकेरा है। 24 दिसंबर, 1956 में जन्मे अनिल लुक और पर्सनैलिटी में आज के हीरो को भी मात देते हैं। आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे एक्टर अनिल कपूर आज भी दो घंटे जिम में पसीना बहाते हैं और साइकिलिंग से लेकर जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक से खुद को फिट भी रखते हैं।
अपने करियर में अनिल कपूर ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनका बचपन
बहुत खूबसूरत नहीं था। अभिनेता के पापा सुरिंदर कपूर पृथ्वीराज थिएटर में काम करते
थे। उतने पैसे नहीं थे, इसलिए पूरा
परिवार एक कमरे में रहता था। आमदनी कम थी, लेकिन पिता ने सभी भाई-बहनों की जरूरतों को पूरा किया। हालांकि, अनिल के पिता आगे चलकर फेमस डायरेक्टर बने।
1983 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
पिता बीमार पड़े तो अनिल कपूर ने काम किया और पहली नौकरी
रही स्पॉटब्वॉय की। उन्होंने सन् 1980 में तेलुगु फिल्म 'वामसा वृक्षम' से बतौर लीड
एक्टर करियर की शुरुआत की। इसके बाद सन् 1983 में फिल्म 'वो सात दिन' के जरिए अनिल ने
बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा। कभी फिल्मों के लिए मूंछें हटाईं तो कभी हिट
फिल्में करने के बाद भी काम के लिए सिफारिश करनी पड़ी और खुद को साबित करना पड़ा, लेकिन अनिल कपूर
ने हार नहीं मानी। कठिन परिश्रम से उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय
किया। जहां उनकी पहली फीस 201 रुपये थी तो वहीं, आज वो 134 करोड़ रुपये के मालिक हैं।