उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के चलते स्थगित हुई क्षेत्र पंचायत की बैठकें फिर से निर्धारित की गई हैं। डीएम अभिषेक रुहेला ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत की बैठकों की तिथियां घोषित की हैं। जिसके तहत विकास खंड मोरी की क्षेत्र पंचायत बैठक आगामी 23 जून, पुरोला की 24 को, नौगांव की 25 जून को निर्धारित की गई हैं। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायत की बैठकों में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव पर नियमानुसार त्वरित निस्तारण की कार्यवाही कर सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को बताएं।