संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों पर लगातार हमले हो रहे हैं। आए दिन उन पर नस्लवादी टिप्पणियां की जा रही हैं। बीते एक हफ्ते में ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं, जिनके वीडियो भी वायरल हुए हैं।
वहीं पोलैंड में अमेरिकी नागरिक के एक भारतीय पर नस्लवादी टिप्प्णी करना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमेरिकी नागरिक, भारतीय से कहता नजर आ रहा है कि, तुम परजीवी, हमारी जाति का नरसंहार कर रहे हो। तुम अपने देश वापस क्यों नहीं जाते? जबकि, वीडियो में भारतीय उसे टालने की कोशिश कर रहा और पूछ रहा है कि वो वीडियो क्यों बना रहा है?
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ताजा हमला कब हुआ या दोनों लोगों के बीच किस वजह से बहस हुई। न ही इस मामले की कहीं शिकायत दर्ज कराई गई है।