एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्र राजदान का गुरुवार को निधन हो गया। 95 वर्षीय नरेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके लंग्स में इंफैक्शन हो गया था, जिस कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
निधन के बाद बेटी सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर
पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया।
वहीं, आलिया भट्ट ने
नाना के 92वें बर्थडे का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो बेहद खुश और जिंदा दिल नजर आए।
वीडियो के साथ आलिया ने बेहद इमोशनल कैप्शन शेयर किया। बीते दिनों आलिया
को IIFA अवॉर्ड 2023 में अवॉर्ड लेने के लिए दुबई जाना था, लेकिन नाना जी के
अस्पताल में भर्ती होने की वजह से उन्होंने अपने शेड्यूल कैंसिल कर दिए थे।