श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल के खिलाफ टिप्पणी का मामला सामने आया है. आरोप है कि अभद्रता करने वाला शख्स खुद को एसबीआई कर्मचारी बता रहा है. जो कुलपति को फोन पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है. अब गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.गौर हो कि इससे पहले भी एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल को व्हाट्सअप के जरिए भी परेशान करने की शिकायत मिली थी. इतना ही नहीं उनकी फोटो का इस्तेमाल कर गढ़वाल विवि के अधिकारियों और कर्मियों से पैसे तक मांगे गए थे. जिसकी जांच कोतवाली श्रीनगर में गतिमान है. इस बार भी कुलपति के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है.एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि एक शख्स लगातार कॉल कर कुलपति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. जितने भी कॉल किए गए, वे सारे कुलपति कार्यालय और कुलपति के पर्सनल नंबर पर किए गए हैं. आरोपी एक बार नहीं 10 से 15 बार फोन कर अनर्गल टिप्पणियां कर रहा था. इस संबंध में खुद कुलपति ने उन्हें अवगत कराया है.वहीं, कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए कुलपति की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा चुका है, जिसके संबंध में भी श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं.