रविवार से उत्तराखंड में प्री मानसून की बरसात की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में डेंगू के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से संवाद करना शुरू कर दिए है. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकत्रियों का सहयोग लिया है. आशाएं घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रही हैं. घरों के आसपास निरीक्षण करके लार्वा साइट को चिन्हित करके लार्वा नष्ट कर रही हैं. बता दें कि विगत वर्ष डेंगू ने देहरादून के कई इलाकों को अपने चपेट में लिया था. इसको ध्यान में रखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग ने उन इलाकों में सघन जन जागरूकता अभियान और लार्वा उन्मूलन अभियान चला रखा है.