Read in App


• Mon, 17 May 2021 6:14 pm IST


थल श्मशान घाट में सेनेटाइजेशन का प्रबंध करे प्रशासन


पिथौरागढ़-इन दिनों यहां कोरोना काल के दौरान मृत्यु दर अधिक हो गई है। रोज यहां श्मशान घाट में 10 से 15 शव आ रहे हैं। पहले यह संख्या 5से अधिक नहीं जाती थी। व्यापार मंडल ने चिंता जताते हुए कहा कि नदी किनारे शवदाह को आ रहे लोग कारण भी नहीं बताते। इससे यहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने यहां रोज सेनेटाइजेशन की मांग की है। कहा है कि देवलथल, थल, बेरीनाग, डीडीहाट, पांखू के ग्रामीण शवदाह के लिए यहां आते हैं।इसलिए आवश्यक है कि थल की बड़ी आबादी को राहत देने व संक्रमण से बचाने को यहां सेनेटाइजेशन कराया जाए।