कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न सरकारी विभागों के रिक्त पदों की विज्ञप्ति समय पर जारी नहीं हो पा सकी थी । इसलिए सैंकड़ों अभ्यर्थी आवेदन के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक (एलटी) पदों के लिए आवेदन करने को एक और मौका मिल रहा है।
वे 25 मार्च 2021 तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि बेरोजगारों ने यह मांग उठाई थी कि कोरोना संक्रमण के चलते करीब छह महीने तक विभाग में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं हुई। इसी बीच वह अधिकतम उम्र सीमा पर कर गए जबकि उनका इसमें कोई दोष नहीं है।