Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 4:00 pm IST


NITI Aayog की तरह अब उत्तराखंड में भी बनाया जाएगा SETU, मंत्रिमंडल ने दी हरी झंडी


NITI Aayog की तरह उत्तराखंड में भी अब SETU बनाया जाएगा । बता दें, कि प्रदेश में अब नीति आयोग की भांति स्टेट इंस्टीट्यूट फार एम्पावरिंग एंड ट्रांसफार्मिंग उत्तराखंड (SETU) की स्थापना को मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दिखा दी। बताा जा रहा है कि  सेतु राज्य योजना आयोग का स्थान लेगा। मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष और नियोजन मंत्री उपाध्यक्ष होंगे।संस्था के अंतर्गत तीन केंद्र बनेंगे। इनमें आर्थिक एवं सामाजिक विकास केंद्र, पब्लिक पालिसी एवं सुशासन केंद्र और साक्ष्य आधारित योजना केंद्र गठित किए जाएंगे। इन तीनों केंद्रों में दो-दो यानी कुल छह सलाहकारों की नियुक्ति की जाएगी।