गूगल बहुत जल्द नया ईयरबड्स Pixel Buds Pro को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह ईयरबड्स 28 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Pixel Buds Pro की फीचर्स
Pixel Buds Pro ईयरबड्स में वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग और केस को IPX2 रेटिंग दी गई है।
इसके अलावा इसमें USB टाइप-C चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.0, गूगल असिस्टेंट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि Pixel Buds Pro को चार कलर वेरियंट चारकोल, कोरल, फोग और लेमनग्रास में लॉन्च किया गया है।
फिलहाल अभी इस ईयबड्स की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।