उत्तरकाशी : कोतवाली पुलिस ने गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने शुक्रवार को 30 वर्षीय विनोद राणा पुत्र शूरवीर सिंह राणा निवासी सौरा कुमाल्टी भटवाड़ी को पीएमजीएसवाई अनुसंधान कॉलोनी कंसेण उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया। टीम में एसआई दीपशिखा, रणजीत कुमार थे।