Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jul 2023 9:30 am IST


भूमि रिकॉर्ड से छेड़छाड़ अब नहीं होगी आसान, सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार का बना यह प्लान


जमीनों के रिकॉर्ड में जालसाजी कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी जांच के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित करने के साथ ही रिकॉर्ड की सुरक्षा को तत्काल कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए।


देहरादून में जमीनों के रिकॉर्ड में की गई गड़बड़ी की शिकायत पर शनिवार को ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छापा मारा था। घपलेबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को सीएम ने रिकॉर्ड में की गई जालसाजी की समयबद्ध विस्तृत और गहन जांच को तीन सदस्यीय एसआईटी बनाने के निर्देश दिए।
साफ किया कि एसआईटी में एक सीनियर आईएएस अफसर, एस आईपीएस अफसर और एक निबन्धन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया जाए।कहा कि देहरादून में पकड़े गए विक्रय विलेखों के फर्जीवाड़े से जुड़े रिकॉर्ड की सुरक्षा के तत्काल कड़े प्रबन्ध किए जाएं।
में सभी अभिलेखागारों में रिकॉर्ड के रखरखाव, रिकॉर्ड की सुरक्षा अभिलेखों की नकल प्राप्त करने, अभिलेखों में प्रवेश को पूरी तरह नियंत्रित करने की मानक प्रक्रिया निर्धारित करने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड रूम में अनावश्यक प्रवेश को तत्काल प्रतिबंधित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।