Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 1:30 pm IST


जवान का शव ताबूत के बजाय बिस्तर बंद में भेजा, परिजन हुए नाराज


बीते मंगलवार को कुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान मृत मिले कांस्टेबल गणेश नाथ का पार्थिव शरीर को बागेश्वर स्थित गरुड़ में पहुंचाया गया गौर करने वाली बात यह है कि जवान गणेश नाथ का पार्थिव शरीर को ताबूत के बजाय बिस्तर बंद में लाया गया और इसी वजह से जवान की पत्नी, बच्चे और अन्य परिजन अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए। वहीं लोगों ने पार्थिव देह को बिस्तर बंद में लाए जाने पर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए। आपको बता दें, कि  विकास खंड के रामपुर गांव निवासी कांस्टेबल गणेश नाथ (34) नैनीताल जिले में तैनात थे। 13 मार्च से उनकी हरिद्वार कुंभ में ड्यूटी लगी थी। वह बैरक के बजाय एक होटल में रह रहे थे। 28 मार्च को गणेश का शव होटल के बाहर उनकी कार में बरामद हुआ था