Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 6:08 pm IST


टिहरी पुलिस युवाओं को भर्ती के लिए कर रही तैयार


पुलिस विभाग में प्रस्तावित भर्ती को देखते हुए टिहरी पुलिस स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार कर रही है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस वरिष्ठ अधिकारी युवाओं को भर्ती के गुर सीखा रहे हैं।एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की ओर से आगामी समय में विभिन्न संवर्गों के तहत उप निरीक्षक के 221, पुलिस दूरसंचार के अंतर्गत हेड कांस्टेबल के 272, कांस्टेबल के 1521 सहित करीब 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है। टिहरी जिले के पुलिस और सेना भर्ती में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को चंबा स्थिति पुलिस लाइन में सुबह और सायं की पाली में शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के मार्गदर्शन में करीब 200 युवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 10 दिनों से नियमित प्रतिभाग कर रहे हैं। नई टिहरी, बादशाहीथौल, रानीचौरी, चंबा, नागणी, जड़पानी आदि क्षेत्र के युवाओं को प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, मेजर एसआई (वी) सत्यपाल सिंह प्रतिभागियों को जरूरी प्रशिक्षण देकर पुलिस विभाग का अंग बनने के लिए नियमित प्रोत्साहित कर रहे हैं।