कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधा है । प्रीतम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला । प्रीतम सिंह ने कहा की भाजपा साड़े 4 साल के कार्यकाल में अपने वादों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है । सरकार ने 100 दिन में लोकायुक्त लाने का दावा किया था लेकिन सरकार विफल रही । प्रीतम सिंह ने आगे कहा कि को महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया और बीजेपी सरकार ने जनता पर दोहरी मार डालने का काम किया । प्रीतम सिंह ने भू कानून का भी जिक्र किया । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भू कानून पर सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस निर्णय लिया गया है।