आज बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान का जन्मदिन है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैमिली और फ्रेंड्स की ओर से उनके 42वें जन्मदिन पर बधाई मिल रही है। मलाइका अरोड़ा से लेकर नीतू कपूर और ननद सबा पटौदी करीना को बर्थडे विश कर रही हैं।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है‘हैप्पी बर्थडे डार्लिंग बेबो, यहां लाइफटाइम मेमोरीज की एक और कैंडल है’।
वहीं नीतू ने अपने इंस्टा स्टोरी पर करीना के साथ एक सेल्फी शेयर की है। जिसके साथ नीतू सिंह ने लिखा ‘अंदर और बाहर से खूबसूरत करीना कपूर का जन्मदिन की बधाई’।