Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 12:30 pm IST


निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया


हरिद्वार- मानवाधिकार संरक्षण समिति, जुर्स कंट्री रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में वर्धमान टावर जुर्स कंट्री में निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेदांता द मेडिसिटी गुरूग्राम एवं ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने कहा कि बदलती खानपान आदतों व भागदौड़ भरी दिनचर्या तथा विभिन्न प्रकार के तनाव के चलते लोग हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसको देखते हुए समिति की ओर से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श व दवाईयां दी गयी। मधुसूदन आर्य ने कहा कि समय रहते शरीर की दुर्बलताओं को दूर करने के लिए चिकित्सीय परामर्श जरूरी है। खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। शरीर के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने मानवाधिकार संरक्षण समिति लगातार जनसरोकारों के कार्यो को बढ़चढ़ कर निभाती चली आ रही है। समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया शिविर में हृदय संबंधी जांच के साथ साथ शर्मा इमेजिंग ब्लड ग्रुप द्वारा सभी जांचों पर तीस प्रतिशत छूट प्रदान कर ईसीजी व एक्सरे की सुविधा शिविर में प्रदान की गयी। मेदांता के बेहतरीन चिकित्सकों द्वारा रोगियों को परामर्श प्रदान किए गए। विशाल गर्ग ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से सेवा कार्यो में बढ़चढ़ कर योगदान देना चाहिए। कोरोना काल के मद्देनजर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय जांच के अलावा ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के चिकित्सकों द्वारा नाक, कान, दांतों की जांच भी की गयी।