रामनगर बिजली का कार्य करने वाले लाइनमैन की देर शाम करंट लगने से रामनगर के छोई क्षेत्र में दर्दनाक मौत हो गई. लाइनमैन बिजली की लाइन में चिंगारी निकलने की शिकायत पर उसको सही करने के लिए पहुंचा था. लाइन सही करने के दौरान लाइनमैन करंट की चपेट में आकर जान गंवा बैठा.
सोमवार की शाम रामनगर के ग्राम छोई क्षेत्र में बिजली के तारों में चिंगारी निकलने की शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा बिजली विभाग को दी गयी. विद्युत लाइन में स्पार्किंग की शिकायत मिलने पर ठेकेदार का कर्मचारी सतपाल गिरि उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम खुशहालपुर ग्राम छोई उख्त क्षेत्र में लाइन को सही करने के लिए रामनगर के ही समसारा रिसॉर्ट छोई के समीप पहुंचा था.