DevBhoomi Insider Desk • Thu, 3 Oct 2024 12:01 pm IST
गर्भवती को जिला अस्पताल से दून के लिए किया रेफर, एंबुलेंस में ही बच्ची को दिया जन्म
उत्तरकाशी में एक महिला के एंबुलेंस में बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल से देर शाम 108 में एक गर्भवती को देहरादून के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में करीब सात किमी आगे ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो 108 कर्मियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।