मोरी मुख्यालय से लगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, शिव मंदिर, इन्टर कॉलेज सहित हरकीदून मोटर मार्ग के निकट कूड़ा डंप करने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. आशा राम विजलवाण, इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विशन सिंह रावत, स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर नितेश रावत ने बताया कि डंप हुए कूड़े से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों के द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। उन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मोरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया कि बाजार क्षेत्र का कूड़ा बाजार से दूर डंप किया जा रहा है। जो व्यापारी कूड़ा डंप कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है।