गुजरात सरकार उत्तराखंड को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराएगी। यह आश्वासन गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिया। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात की।
उन्होंने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गुजरात सरकार से उत्तराखंड को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। रुपाणी ने तीरथ को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही गुजरात से उत्तराखंड को ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे जा सकते हैं।