Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 5:13 pm IST


दहेज के लिए ससुरालवालों ने की सारें हदें पार


उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दहेज प्रताड़ना का नया मामला सामने आया है. बता ते चले कि यहा दहेज के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता को बूरी तरह पीटा. ऐसे में विवाहिता अब इंसाफ के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पीड़िता के भाई की मानें तो लम्बें समय से उसकी बहन के ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे वहीं  बीती रात बहन के ससुरालवालों ने सारी हदें पार कर दी. उन्होंने उसकी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की, वो किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके रामनगर आई और मायके वालों के पूरी कहानी बताई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर और दोनों देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.