उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दहेज प्रताड़ना का नया मामला सामने आया है. बता ते चले कि यहा दहेज के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता को बूरी तरह पीटा. ऐसे में विवाहिता अब इंसाफ के लिए पुलिस की शरण में पहुंची है. पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पीड़िता के भाई की मानें तो लम्बें समय से उसकी बहन के ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे वहीं बीती रात बहन के ससुरालवालों ने सारी हदें पार कर दी. उन्होंने उसकी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की, वो किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके रामनगर आई और मायके वालों के पूरी कहानी बताई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर और दोनों देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.