उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाव कार्य जारी है , इस मामले से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि अभी सुरंग में फंसे
मजदूरों को टनल में दो से तीन दिन और गुजारने पड़ सकते है । जानकारी के मुताबिक सिलक्यारा सुरंग में भीतर टूटी मशीन की ब्लेड को काटकर बाहर निकालने का काम जारी है, जिसमें कल तक का समय लग सकता है। इसके बाद टनल में मशीन के बजाय केवल मैन्युअल काम होगा। जिसमें 24 घंटे तक का समय लगेगा। यानी अगले दो से तीन दिन मजदूरों को सुरंग के अंदर ही इंतजार करना होगा।