चमोली-नगर के हल्दापानी के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन के कारण यहां रह रहे 12 परिवारों ने घर छोड़ दिए हैं जबकि अन्य लोग भी मकानों को खाली कर रहे हैं। हल्दापानी के प्रभावितों ने भूस्खलन की रोकथाम को लेकर पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट की। लोगों ने कहा कि यदि जल्द क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए तो यहां रह रहे लोगों को आगामी बरसात में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।