चमोली-जिले के सीमांत नगर जोशीमठ के मुख्य बाजार में लॉकडाउन के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण जोशीमठ में कोरोना की चेन अभी तक नहीं टूट सकी है। दुकानों में खरीदारी करते समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन नहीं कर रहे है। बैंकों में लगी कतारें भी ऐसी ही तस्वीर बयां कर रही हैं। जोशीमठ में लॉकडाउन के बावजूद प्रातः 11 बजे तक बाजार में जमकर जाम लग रहा है। वहीं बाजार में ऐसे लोग जो किसी प्रकार की खरीदारी करने नहीं आये हैं चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई लोग बंद दुकानों के आगे भी खड़े नजर आ रहे हैं, जिनके प्रति पुलिस प्रशासन फिलहाल आंखें बंद किए हुए है। लॉकडाउन में जोशीमठ बाजार में अक्सर जाम लगना एवं बाजार में उमड़ रही भीड़ भी कोरोना की रफ्तार बढ़ा सकती है।