Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 7:30 am IST


मंज्याड़ी गांव के खेतों में भरा सड़क का मलबा..


शिवपुरी क्षेत्र में मंगलवार की रात को भारी बारिश के बाद शिवपुरी-तिमली-मंज्याड़ी रोड का मलबे से ग्रामीणों के खेत दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के लिए पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर को जिम्मेदार ठहराया है।

स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि आजकल पीएमजीएसवाई की ओर से तिमली और मंज्याड़ी गांव के पास रोड कटिंग का काम किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था की रोड कटिंग के दौरान निकले मलबे को सुरक्षित डंपिंग जोन में एकत्रित करने बजाय, मलबे को सड़क से नीचे फेंका गया। कुछ मलबे को सड़क के किनारे नीचे की ओर एकत्रित किया गया। जैसे ही तेज बारिश हुई वैसे ही यह सारा मलबा बारिश के साथ मंज्याड़ी गांव के खेतों के ऊपर गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि इन खेतों में फसल तैयार थी। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।