हरिद्वार : किराये पर रह रहे शिक्षक और एक अन्य किरायेदार के साथ मारपीट करने के आरोप में कनखल पुलिस ने मकान मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा शिवपुर कनखल जगजीतपुर में गंगाराम शर्मा के घर पर परिवार सहित किराये पर रहते हैं। उसी मकान में नीचे के तल पर अशोक कुमार शर्मा निवास करते हैं। आरोप है कि मकान मालिक को दोनों ने किराया दिया है। घटना एक अगस्त की है, जब मकान मालिक गंगाराम शर्मा अपने साथ रिश्तेदार चरण सिंह, कार्तिक व तीन चार अन्य लोगों के साथ घर पर शराब पीकर आए और अशोक शर्मा के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। उनके घर का सामान निकालकर गली में फेंकने लगे। यह देखकर शिक्षक और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा बीच-बचाव करने गए तो हमलावरों ने अपने हाथ में लिए लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया। आरोप लगाया कि अशोक शर्मा की अलमारी से 35 हजार की नगदी और जेवरात गायब हो गए। चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि पेशे से डॉ. अशोक कुमार रोहालकी में शिक्षक हैं। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।