रुद्रप्रयाग: नेहरु युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के सहयोग से अंर्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस पर राइंका रतूड़ा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। राइका रतूड़ा में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनुष्का थपलियाल प्रथम, स्नेहा ने द्वितीय, सुमित कुमार तृतीय एवं खुशी बुटोला चतुर्थ स्थान पर रहा। केन्द्र की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट एंव डायरी देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभागियों को माई भारत किट(कैप, डायरी एंव पेन) देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा में बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाषा वृक्ष बनाकर छात्रों को भारत में बोली जाने वाली विभिन्न-विभिन्न भाषाओं के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही विभिन्न व्यंजनों के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीएस भण्डारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मातवर सिंह बिष्ट, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, क्लाईमेट कार्डिनेटर विजयपाल, सहायक अध्यापक रणवीर सिंधवाल, सुरेश मौर्य, आनंद सिंह जगवाण समेत छात्र छात्राएं मौजूद थी।