देहरादून। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर महिला कांग्रेस द्वारा राजधानी स्थित गांधी पार्क के सामने बढ़ती महँगाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमे उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और सरकार पर कटाक्ष करते हुए सरकार के अच्छे दिन के वादे पर प्रश्न चिन्ह लगाया । तो वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम आम जनमानस की जेब में असर डाल रही हैं जिसके तहत आज महिला कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से बढ़ती महंगाई पर जवाब मांगा ।