Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Feb 2023 5:02 pm IST

राजनीति

नीतीश के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, बोले- बिहार संभलता नहीं, देश संभालने चले हैं


नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है और वे देश संभालने की बात कर रहे हैं।

सांसद रविशंकर प्रसाद ने यह बात सीएम नीतीश के उस बयान के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 100 सीटों पर सिमटने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी लीडरशिप पर यकीन करती है।

सियासी विश्‍वसनीयता भी नहीं बना पाए हैं नीतीश कुमार

भाजपा नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कई बार प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने की इच्छा जता चुके हैं, जबकि उनसे अपना राज्य ही नहीं संभल रहा है। नीतीश हों या कोई और, उन्हें यह पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में देश ने बहुत तरक्की की है, जबकि नीतीश कुमार तो अभी तक अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता भी नहीं बना पाए हैं।

न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है? वे बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं। राज्य संकट में है और उनकी पार्टी में अराजकता है। कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है, इसके बाद भी वे लालूजी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं। नीतीश बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।

क्‍या था नीतीश कुमार का बयान?

पटना में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-ML) के अधिवेशन में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को अब फैसला लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए? विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए? यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो वर्ष 2024 में बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी। इस दौरान नीतीश की सलाह पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जी जो आप सोचते हैं, वो कांग्रेस भी सोचती है। बस बात इतनी सी है कि पहले आई लव यू कौन कहेगा।