DevBhoomi Insider Desk • Tue, 16 May 2023 10:36 am IST
मसूरी यमुना पेयजल योजना: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी और अनिल बलूनी का जताया आभार
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मसूरी में पेयजल की किल्लत अब खत्म होने जा रही है. क्योंकि यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना का सफल ट्रायल हो चुका है. वहीं योजना के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्र, राज्य सरकार और राज्यसभा सांसद बलूनी का आभार जताया है.केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी यमुना-मसूरी पंपिंग पेयजल योजना के सफल ट्रायल पर मंत्री गणेश जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया है. बता दें कि केन्द्र की 144 करोड़ लागत से बनी यमुना-मसूरी पंपिंग पेयजल योजना का काम पूरा होकर पहला सफल ट्रायल किया जा चुका है. इस योजना में यमुना नदी के पानी को मसूरी चढ़ाया जा रहा है. योजना को बेहद चुनौतियों को पार कर धरातल पर उतारा गया है. परियोजना के सफल ट्रायल पर मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र की जनता को बधाई दी.