Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 6:05 pm IST


आढ़ती को दो लाख की चपत लगाकर फुर्र हुए दो भाई चढ़े हत्थे


ज्वालापुर क्षेत्र के एक आढ़ती को दो लाख की चपत लगाकर फुर्र हुए खुर्जा बुलंदशहर निवासी दो भाइयों को ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा है। पूछताछ में सामने आया है कि बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी के आढ़त कारोबारी मनोज कुमार की दुकान पर यूपी के खुर्जा बुलंदशहर निवासी दो भाई मुनीम का कार्य करते थे। कुछ दिन पहले मनोज ने उन्हें दो लाख की रकम बैंक में जमा कराने के लिए दी थी, जिसे लेकर वे फरार हो गए थे। आढ़ती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई महीपाल सैनी को सौंपी थी। बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी राजेश कुमार उर्फ राहुल एवं सोनू उर्फ मोहन पुत्र रमेश चंद्र निवासी बुलंदशहर को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि इनका एक अन्य भाई मोहित भी एक आढ़ती मुकेश शर्मा के यहां मुनीम का काम करता था। वह भी मुकेश का पैसा लेकर लेकर इन्हीं के साथ भाग गया था। उसकी भी तलाश की जा रही है।