रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के 12 सदस्यीय दल ने कपाटोद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर परिसर में बिजली व पानी की सप्लाई बहाल करने के साथ साफ-सफाई कर चारों तरफ सैनिटाइज किया जा रहा है। शुक्रवार को देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में दल ने केदारनाथ में मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। साथ ही आवास स्थलों के आसपास जमा बर्फ को साफ कर जरूरी इंतजाम किए। इस मौके पर मंदिर परिसर से लेकर आवास तक बिजली की सप्लाई बहाल की गई। साथ ही पेयजल इंतजाम किए गए। 12 सदस्यीय दल बीते बृहस्पतिवार देर शाम को केदारनाथ पहुंच गया था। दल में अवर अभियंता विपिन कुमार, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, प्रबंधक पारेश्वर त्रिवेदी, देवी मैंदोली, भोला सिंह, कुंवर, आलोक बजवाल, संदीप बजवाल, संदीप नेगी, जगमोहन बत्र्वाल, नवीन बर्त्वाल, प्रदीप रावत, नितिन पोस्ती शामिल हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यात्रा स्थगित कर दी है। अब, 17 मई को केदारनाथ में परंपराओं के तहत कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद नियमित तौर पर आराध्य की पूजा-अर्चना होती रहेगी।