चंपावत : पांच माह से लापता चल रहे नाबालिग प्रशांत बिष्ट को पुलिस ने फर्रुखाबाद से सकुशल बरामद किया है। सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों ने चैन की सांस ली है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया की बीते साल अक्टूबर में प्रशांत सिंह बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट निवासी वार्ड नं एक बगैर बताए घर से चला गया था। प्रशांत की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद बीते दिन प्रशांत को फर्रुखाबाद से बरामद कर लिया गया है।