'बिग बॉस सीजन 16 ' के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दु रोजिक के फैंस के लिए खुशखबरी है। कहा जा रहा है कि वे सलमान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में वह किस किरदार में नजर आएंगे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन सलमान खान और ‘छोटे भाई जान’ यानी अब्दु रोजिक के फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि अब्दु रोज़िक के लिए सलमान खान के साथ फिल्म के काम करने यकीनन उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं जब से अब्दु के डेब्यू की खबर ऑनलाइन सामने आई है, फैंस यह जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि फिल्म मेकर्स उन्हें कितना भुगतान करेंगे। बता दें कि बिग बॉस 16 के लिए अब्दु रोज़िक हर हफ्ते 2.5 से 4 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे। वहीं उनके बॉलीवुड डेब्यू के चार्ज का सटीक आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें बिग बॉस 16 में मिल रही पेमेंट से अधिक ही भुगतान किया जाएगा।