Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 6:31 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ के पुष्कर ने लगाई सबसे तेज दौड़


युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन की मंजिल तलाशते हुए देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देने वाले मेजर्स एजूकेशन फाउंडेशन ने सेना, अ‌र्द्धसैनिक बल और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में पुष्कर सिंह धामी अव्वल रहा।

मेजर्स एजूकेशन फाउंडेशन जिले के युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। फाउंडेशन इस समय सैकड़ों युवाओं को सेना, अ‌र्द्धसैनिक बल और पुलिस में भर्ती होने के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दे रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक रविवार को फाउंडेशन के तत्वावधान में चंडाक सहित अन्य रूटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया जाता है। बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है।