रीठा साहिब (चंपावत) : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रीठा साहिब में दो दिन पहले छात्राओं के रोने, चिल्लाने और अचेत होने की घटना को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है। खंड शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंच कर छात्राओं की काउंसलिंग और स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही बचाव के जरूरी उपाय बताएगी।रीठा साहिब जीआईसी में पिछले दो दिनों में 29 छात्राओं के रोने- चिल्लाने के साथ ही अचेत होने की बात सामने आई थी। इन घटनाओं के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने अपने स्तर से बच्चों को समझाया। साथ ही अभिभावक-शिक्षक संघ और स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में ऐसी दिक्कतों को दूर करने के लिए चिकित्सकीय परामर्श लेने के साथ अन्य घरेलू उपाय करने की बात कही गई। अभिभावक घरों में भी बच्चों को जागरूक करेंगे।