Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 1:52 pm IST


दुग्ध व्यवसाय से युवा बढ़ा सकते आर्थिकी


टिहरी-विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष में वीरचंद्र सिंह गढ़वाल औद्यानिक एवं वानिकी विवि के कृषि विज्ञान केंद्र रानीचैरी और भरसार की संयुक्त पहल पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तराखंड में पशुपालन का विशेष महत्व है। बदरी गाय का पालन कर उत्तराखंड में दुग्ध क्रांति लाई जा सकती है।