Read in App


• Fri, 26 Feb 2021 7:50 am IST


सेमल की अवैध लकड़ी जब्त की


लालकुआं (नैनीताल)। तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के वन कर्मियों ने यूपी से अवैध रूप से लाई जा रही एक लाख रुपये से अधिक की सेमल की लकड़ी के 185 फ्रेम बरामद किए। साथ ही वाहन को सीज कर दिया है। गश्ती दल ने हाईवे पर स्थित शांतिपुरी वन बैरियर के पास एक पिकअप को रोका, लेकिन चालक पिकअप को छोड़कर भाग गया। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि बताया सेमल के 185 नग समेत पिकअप को सीज कर दिया है। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा दिनेश पंत, सत्येंद्र नाथ दुबे, किशन राम, राजेंद्र लटवाल, अर्जुन भाकुनी, मनोहर जोशी, हरि राम आदि थे।