Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 4:00 pm IST


भगवान भरोसे ही चल रही रुद्रप्रयाग संगम की सुरक्षा


रुद्रप्रयाग संगम की सुरक्षा वर्षों से भगवान भरोसे ही चल रही है। हालांकि आने वाले समय में यहां की सुंदरता, सुरक्षा और बेहतर व्यवस्थाओं के प्रयास चल रहे हैं किंतु वर्तमान में संगम स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। यहां पर्यटक और तीर्थयात्री सीधे अलकनंदा और मंदाकिनी की तेज लहरों के बीच खिलवाड़ कर रहे हैं।उत्तराखंड के पंच प्रयागों में रुद्रप्रयाग का विशेष महत्व है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के मिलन से इस संगम की अलग ही विशेषता है किंतु इस धार्मिक और रमणीक स्थल की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है। संगम स्थल पर न तो बेहतर रेलिंग लगाई गई है और न ही किसी सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है। हालांकि इस क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा भव्य आरती मंच का निर्माण किया जा रहा है जिसको रेलिंग और सुरक्षा से मजबूत किया जाएगा किंतु संगम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कौन करेगा इस पर किसी का ध्यान नहीं है।