एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी के बाद अमेरिका में ही सेटल हो चुकी हैं। निक और प्रियंका की गिनती ग्लैमर इंडस्ट्री के फेवरेट कपल में होती है। दोनों खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात भी करते हैं। हाल ही में दोनों ने अमेरिका में दिवाली मनाते हुए तस्वीरें शेयर की थीं।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उनसे जब उनकी पसंदीदा ज्वैलरी को लेकर सवाल हुआतो उनका जवाब था पति की ओर से मिली अंगूठी। प्रियंका ने इस पर हंसते हुए कहा, पसंदीदा ज्वैलरी में अगर मैंने सगाई की अंगूठी का नाम नहीं लिया तो मेरे पति मुझे मार ही डालेंगे। मैं संजीदगी के साथ कहना चाहूंगी कि सगाई की अंगूठी को लेकर मैं काफी सेंटीमेंटल हूं। इससे शानदार यादें जुड़ी हुई हैं।ये इसलिए भी खास है क्योंकि ये मुझेनिक जोनस ने दी थी।