ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एनएचपीसी के निकट एक ट्रक गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गया। ट्रक खाई में गिरने से पहले पेड़ों के सहारे अटक गया। हरिद्वार से पौड़ी जा रहे ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे।शनिवार दोपहर देवप्रयाग से करीब नौ किमी. आगे ऋषिकेश मार्ग पर एक ट्रक एनएचपीसी कॉलनी के निकट बेकाबू होकर खाई की ओर जाने लगा, इससे पहले ट्रक गहरी खाई में गिरता सड़क के नीचे उगे पेड़ों के सहारे पर जा अटका। जिसके बाद ट्रक में सवार तीन लोग ट्रक से सुरक्षित बाहर निकल आए। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि हरिद्वार से पौड़ी जा रहे ट्रक में किसी कर्मचारी के तबादले का सामान लदा था। एनएचपीसी के समीप चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा, ट्रक सड़क के किनारे लगे क्रॉस बैरियार को तोड़ते हुये खाई की ओर पलटने लगा, लेकिन सड़क के नीचे उगे पड़ों में अटकने से ट्रक खाई में गिरने से बच गया,और उसमें सवार लोगों की जान भी बच गई। ट्रक चालक यासीन पुत्र नासिर अहमद,ललित पुत्र नरेश कुमार तथा रोबिन पुत्र धर्मपाल सिंह को मामूली चोटिल आई है।