हरिद्वार की रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी इलाके में बीमारी के चलते महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद शोक जताने आई छोटी बहन की भी मौत हो गई. इससे परिवार में मातम छा गया. घर में परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लुधियान से भी उनके परिजन रुड़की पहुंच रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, रुड़की के शेखपुरी मोहल्ला निवासी (75 वर्षीय) मुर्सलीना बीमार चल रही थी. सोमवार सुबह महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई. परिजनों ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. बहन की मौत की खबर सुनकर उसकी छोटी बहन गुलजारा लुधियाना से अपने बेटे के साथ रुड़की पहुंची. अपनी बहन का शव देख गुलजारा बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजन गुलजारा को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने गुलजारा को मृत घोषित कर दिया. दोनों बहनों की मौत से दोनों परिवारों में मातम है. वहीं मां को लुधियाना से लेकर आए बेटे का भी रो रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग अब उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी कर रहे हैं.