पौड़ी-पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में जिला महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष नीलम रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंपों में खाली सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नीलम रावत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के साथ ही खाद्य तेलों, दालों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से जनता परेशान है। कहा कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में अर्चना गुंसाई, कविता सजवाण, रजनी पोरी, सरोजनी, अनीता, सुनीता, पिंकी देवी आदि शामिल थे।