Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 5:43 pm IST


कार की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत


हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गाजीवाला गांव के नजदीक कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।घटना सोमवार देर रात की है, जब कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला निर्मला देवी 70 बर्ष पत्नी गविंद्र सिंह निवासी डोईवाला, देहरादून घायल हो गईं। महिला को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी श्यामपुर शशि भूषण जोशी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक हिमांशु सिंह बिष्ट निवासी ग्राम हिमखोला, धारचूला, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।