भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव निवासी अशोक कुमार की बहन की छोटी बहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद किशोरी ने किसी पदार्थ का सेवन कर लिया. संदिग्ध पदार्थ का सेवन करने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन किशोरी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.